सीएचएस समेत बीएचयू के स्कूलों में एलकेजी से कक्षा 6 तक दाखिले के लिए इस दिन निकलेगी ई-लॉटरी, जारी होगी पहली सूची

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल समेत अन्य सहयोगी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एलकेजी से कक्षा 6 तक के दाखिले हेतु रविवार, 14 अप्रैल से ई-लॉटरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे से बीएचयू विज्ञान संस्थान स्थित महामना सभागार के व्याख्यान संकुल में आयोजित की जाएगी।

इस ई-लॉटरी के तहत सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में बाल वाटिका-2 (एलकेजी), सेंट्रल हिंदू स्कूल (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) में बाल वाटिका-3 (नर्सरी), श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में कक्षा एक और सेंट्रल हिंदू बॉयज व गर्ल्स स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन किया जाएगा।

रविवार को ही ई-लॉटरी के परिणाम तैयार कर लिए जाएंगे। 24 अप्रैल से बाल वाटिका-2, बाल वाटिका-3 और कक्षा एक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत बीएचयू कर्मचारियों के बच्चों और दिव्यांग अभ्यर्थियों से होगी। इसके बाद सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), ओबीसी, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अभ्यर्थियों को चरणबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जाएगा।

पहली चयन सूची 25 अप्रैल को जारी की जाएगी, जबकि वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के लिए दूसरी सूची 28 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। इच्छुक अभिभावकों को समय पर विद्यालय की वेबसाइट और सूचना पट्ट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Share this story