वरुणा-असि के किनारे बनेगी एलिवेटेड रोड, जाम मुक्त होगी काशी, पीएम जून में 3000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

vns

वाराणसी। गंगा की सहायक वरुणा व असि नदियों के किनारे एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके अलावा चार सड़कों पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इन परियोजनाओं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून में प्रस्तावित अपने काशी दौरे के दौरान तीन हजार करोड़ की सौगात दे सकते हैं। 

असि से सुंदरपुर और वरुणा से सरायमोहना तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके साथ ही सारनाथ से रिंग रोड, मड़ुवाडीह, लहरतारा, नरिया, सुंदरपुर में पांच फ्लाईओवर का भी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाया जा रहा। दरअसल, लहरतारा से रविंद्रपुरी की सड़क को फोरलेन करने का काम चल रहा है। मड़ुवाडीह, सुंदरपुर, नरिया का फ्लाईओवर का काम भी सड़क निर्माण के साथ पूरा करने की योजना है। प्रशासन ने दूसरे विभागों से इन परियोजनाओं का डीपीआर तैयार करने का अनुरोध किया है, क्योंकि सेतु निगम के पास डीपीआर तैयार करने के लिए अलग से बजट नहीं दिया जाता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की मदद ली जा सकती है। 

सुंदरपुर से रविंद्रपुरी तक 3200 मीटर और 16 किमी लंबी होगी वरुणा की एलिवेटेड रोड 
असि से सुंदरपुर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड दुर्गाकुंड से होते हुए निकलेगी। डबल लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 466.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण से सुंदरपुर से बीएचयू और बीएचयू से रविंद्रपुरी तक जाम से निजात मिल जाएगी। वहीं वरुणा नदी पर इमिलिया घाट से बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट व सरायमोहना तक दो लेन की एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। 16 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क पर कचहरी, चौकाघाट, नक्कीघाट, कज्जाकपुरा, कोनिया घाट पर ट्रैफिक को उतारने और चढ़ाने की सुविधा रहेगी। प्रोजेक्ट में 1617.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story