बिजलीकर्मियों की हड़ताल जायज नहीं-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

anil rajbhar

वाराणसी। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि बिजलीकर्मियों की हड़ताल कहीं से जायज नही है। कर्मचारी राष्ट्रद्रोह जैसा पाप कर रहे हैं।

रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहाकि विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। आम जनता को परेशान करना क्षम्य नही है। मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर आंदोलनकारियों का उसकसाने का आरोप लगाया। उनका मानना है कि विपक्षियां के उकसावे पर बिजलीकर्मी आंदोलन कर रहे हैं। यह भी कहाकि विपक्षी दलों की विचारधारा से जुड़े बिजलीकर्मी आंदोलन को हवा दे रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोलकाता दौरे के सवाल पर कहाकि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था। उसका नतीजा जनता के सामने है। पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ता। आम जनता का समर्थन पीएम मोदी के साथ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story