हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ वाराणसी में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

बता दें कि विद्युत कर्मियों के हड़ताल की वजह से वाराणसी में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त होने के बाद, जल्द ही जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है, वहां बिजली व्यवस्था सही होने की उम्मीद है। वाराणसी में विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि हड़ताल समाप्त होने के बाद शाम 6 बजे से सभी कर्मचारी अपने काम पर लौट जाएंगे। जहां भी विद्युत आपूर्ति की समय है उसे रविवार की शाम 6 बजे से दुरुस्त करने में बिजली कर्मचारी जुट जाएंगे।
विद्युत कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त होने के बाद विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के मीडिया प्रभार अंकुर पांडे ने सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अपने नेताओं और आंदोलन को समर्थन देने वाले संगठनों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों को लेकर जिससे भी बात होती वह समर्थन करते। ऐसे में समस्त कर्मचारी संगठन और मिडिया कर्मियों का धन्यवाद है कि जिन्होंने हमारे जायज मांगों को हो रहे आंदोलन को शासन - प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।