स्वर्वेद मंदिर में वायरिंग करते समय इलेक्ट्रीशियन को लगा करेंट, अस्पताल ले जाते समय मौत
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर में सोमवार देर शाम करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई थी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वह मंदिर में वायरिंग कर रहा था। आनन फानन में उसे बीएचयू ट्रामा सेन्टर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, विक्की कुमार पुत्र बीरबल राम निवासी ग्राम गर्दा पोस्ट चैनपुर जिला पलामू झारखंड स्वर्वेद महामंदिर में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था। वह सोमवार शाम को मंदिर मे बिजली वायरिंग कर रहा था। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया था। घटना के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।