वाराणसी लोकसभा सीट के 7 प्रत्याशियों को बांटे गए चुनाव चिन्ह, 1 जून को होगा सियासी संग्राम
इन प्रत्याशितों में नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय- कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश यादव-अपना दल (कमेरावादी), कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। सभी प्रत्याशियों को शुकवार को निर्वाचन आयोग के ओर से चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया।
इनमें क्रमशः नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी-कमल, अजय राय-नेशनल इंडियन कांग्रेस-हाथ, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, गगन प्रकाश यादव- अपना दल (कमेरावादी)-लिफाफा, कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी-रोड रोलर, संजय कुमार तिवारी-निर्दल-बांसुरी तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल- डंबल्स, चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
कुल 41 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन
वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है। इस सीट से नरेन्द्र मोदी समेत कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच में 33 प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज हो गए थे। जबकि एक प्रत्याशी पारसनाथ केशरी ने शुकवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अब इस सीट पर केवल 7 प्रत्याशी बचे हुए हैं। वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होनी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।