लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने वाराणसी में 12 जिलों के डीएम संग की बैठक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा एवं नितेश व्यास ने सोमवार को आयुक्त सभागार में पूर्वांचल के 12 जनपदों के जिलाधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, अमेठी तथा भदोही के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मतदाता सूची को शुद्ध करने, अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिए गए। जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि यह प्रयास किया जाए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए। 18-19 वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिए जाएं। उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाए जाएं।
 
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक दीपाली मासिरकर, सचिव पवन दीवान, अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण निधि श्रीवास्तव एवं कुमार विनीत समेत जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। 

 

Share this story