पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग घर बैठे कर सकते हैं मतदान, बस करना होगा यह काम, पढ़िए पूरा प्रोसेस
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित आयु वर्ग से वोटर स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के जरिये अपने घर से ही वोटिंग करने के लिए निर्धारित फॉर्म-12डी में आवेदन कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह फॉर्म-12डी चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के भीतर मुहैया कराने की कवायद है।
इस व्यवस्था के अंतर्गत संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अफसर घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही भरा हुआ फॉर्म-12डी संबधित मतदाता से प्राप्त करेंगे। एडीएम प्रशासन के अनुसार फॉर्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर ‘मेन्यू’ के तहत ‘कैंडीडेट नॉमिनेशन एंड अदर फॉर्म्स’ के लिंक पर उपलब्ध है। उस लिंक से फॉर्म-12डी डाउनलोड करके भी भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर के कार्यालय में जमा कराना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।