काशी के लक्खा मेले में शुमार रथयात्रा मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के लक्खा मेले में शुमार भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं के इस पवित्र आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि मेले की तैयारियों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

नले 

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेले के आयोजन में शामिल जितनी भी समितियां हैं, उनके साथ बैठकें कर ली गई हैं। रथयात्रा मेले के रूट का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। इसके तहत पॉइंट गार्ड, बॉक्स फॉर्मेशन, रूफटॉप ड्यूटी और रेकी पार्टी जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। साथ ही, ब्रीफिंग और डीब्रीफिंग के माध्यम से पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो।

 

रथ यात्रा मेले में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और सुरक्षा में कोई कमी न रहे। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन आयोजन को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this story