बाबतपुर एयरपोर्ट से आठ उड़ानें निरस्त, यात्रियों ने किया हंगामा 

INDIGO
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोहरा और ठंड से जनजीवन प्रभावित है। इसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। कोहरा के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट से आठ फ्लाइटें निरस्त हो गईं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। 

इंडिगो की सात और स्पाइस जेट की एक उड़ान निरस्त रही। अकासा एयरलाइंस का बंगलुरू  का विमान लगभग 3 घंटे की देरी से पहुंचा। इंडिगो मुंबई का विमान तीन घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस बंगलुरू का विमान आई एक्स 1622 दो घंटे, इंडिगो कोलकाता 6ई 822 दोघंटे, इंडिगो हैदराबाद का विमान 6ई 915 दो घंटे, एयर इंडिया का दिल्ली विमान एआई 406 लगभग पांच घंटे लेट रही। 

इंडिगो का विमान 6ई 2362 लगभग चार घंटे, स्पाइसजेट गिल्ली का विमान एसजी 2714 दो घंटे की देरी और एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का विमान आई एक्स 184 अपने निर्दारित समय शाम के पांच बजे से आठ घंटे की देरी से रात 1.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये सूचनाएं विमानन कंपनियां भेज रही हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story