चाँद का हुआ दीदार, काशी में कल मनाई जाएगी ईद, पटाखे फोड़कर मुस्लिमों ने मनाया जश्न
वाराणसी। आखिरकार बुधवार को चांद का दीदार हो गया। वाराणसी में गुरुवार को ईद मनायी जायेगी। चांद का दीदार होते ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पटाखे छोड़े गये। कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई। इसके साथ ही सभी ने एक-दूसरे को बधाइयां भी दी।
लंगड़ा हाफिज मस्जिद नई सड़क में शाम को रुहे हेलाल कमेटी की ओर से मीटिंग कर चांद के दिखने का तस्दीक की गई। कमेटी की ओर से चांद के दिखने का ऐलान होते ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पटाखे व आतिशबाजी का क्रम शुरू हो गया। ईद का ऐलान होते ही बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ गई।
खास कर दालमंडी, नईसड़क, बेनियाबाग, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, जैतपुरा, बड़ीबाजार, दालमंडी समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नये परिधानों के साथ ही टोपी, चप्पल और सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं की खरीदारी चलती रही। हर इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही सेंवई की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी रही। लोग जरुरत के सामानों की खरीदारी करते नजर आये।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।