Eid-Ul-Fitr : लंगड़े हाफिज मस्जिद में पढ़ी गई ईद की नमाज, इमाम ने कहा, हम सब एक बन जाएं और नेक बन जाएं

वाराणसी। नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद में ईद की नमाज इमाम मौलाना मुफ़्ती हाजी जकीउल्लाह असद कादरी ने संपन्न कराई। उन्होंने लोगों से अमन-चैन के लिए दुआ करने की अपील की। इस दौरान प्रशासन अलर्ट रहा। एसीपी समेत अन्य अधिकारी जमे रहे।
इमाम ने कहा कि लोग अपनी, अपने घरवालों की, अपने मजहब और मुल्क की हिफाजत के लिए अल्लाहताला से दुआ करें। कोशिश करें कि हम सब एक बन जाएं और नेक बन जाएं। जितने लोग भी इस जमीन पर बसने वाले हैं, सबकों खुशहाली नसीब हो। सबसे ऊपर ऊपरवाले की रहमत हो। सभी लोग ऐश व आराम की जिंदगी बसर करें।
कहा कि सच्चा आदमी वही है तो अपने साथ दूसरों की भलाई का ख्याल रखता है। जब तक हम दूसरों की भलाई का ख्याल नहीं करेंगे, तब तक मुल्क के अंदर अमन-शांति की बुनियाद मजबूत नहीं होगी। सभी लोग अपने-अपने मजहब पर अमल करते रहें और इसकी कोशिश करें कि आपसी भाईचारा व शांति कायम रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।