दिखा ईद का चांद, बनारस में हुई जमकर आतिशबाजी, शनिवार को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रमजान के पाक महीने का सवाब ईद (Eid 2023) की खुशियों के साथ ही दोगुना होता है। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आ गया है। ईद के चांद का दीदार होते ही लोगो में खुशियों का माहौल है। चांद का दीदार होने के पश्चात सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं मुस्लिम समाज के युवकों ने चांद का दीदार होने पर पटाखे छोड़ अपनी खुशी का इज़हार किया। शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद शनिवार को ईद-उल-फित्र (Eid ul Fitr) का पर्व मनाया जाएगा।

a

Share this story