काशी में ईद का उल्लास, इबादतगाहों में हुई नमाज, मुल्क के अमन-चैन के लिए मांगी दुआ  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में चहुंओर ईद का उल्लास देखने को मिल रहा है। मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। नदेसर स्थित जामा मस्जिद, काशी विद्यापीठ बड़ी ईदगाह समेत मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गई। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं मुल्क के अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। 

विद्यापीठ बड़ी ईदगाह के मुफ्ती शमीम अहमद अल हुसैनी ने कहा कि ईद-उल-फित्र की नमाज में इस मुल्क के अंदर आपसी भाईचारा व मोहब्बत को कायम रखने और नफरत की आवाज को मोहब्बत के प्यार में ढालने के लिए दुआएं की गई हैं। यह उम्मीद है कि इस ईद से मुल्क में प्यार और मोहब्बत का पैगाम जाएगा। दुनिया में जहां भी हालात खराब हैं, वहां के लिए दुआ की गई कि अल्लाह वहां भी अमन कायम करें। 

मुस्लिम बंधुओं ने कहा कि पूरी दुनिया में अल्लाह ने ईद उल फितर के नाम पर शुकराने की नमाज अता करने के लिए 30 रमजान के बाद यह मौका दिया। सभी लोग शुकराने की नमाज अता करने ईदगाह में पहुंचे। इस दौरान मुल्क, शहर और प्रदेश के अंदर मोहब्बत और अमन-चैन के लिए दुआ की गई। देश की तरक्की, इंसानियत और भाईचारे, गंगा-जमुनी तहजीब के लिए दुआ हुई। काशी से ईद के दिन इंसानियत और भाईचारे का जो पैगाम निकलेगा, वह पूरे मुल्क में जाएगा।

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story