सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की कवायद तेज, 18 स्थलों को चिह्नित कर कराए जा रहे विकास कार्य
वाराणसी। काशी और सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में कमिश्नरी सभागार में अपर सचिव सुभाशीष पंडा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने अब तक की कार्ययोजना और प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। अपर सचिव ने भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने बताया कि वाराणसी में 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां निर्धारित मानकों के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन सभी स्थलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है और उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया है।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा इन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और अव्यवस्था फैलाने वाले होर्डिंग्स और बैनरों को हटाया जा रहा है। होटल, ढाबा, दुकानदारों और ठेले वालों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के माध्यम से हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। चिह्नित स्थलों पर पर्यटकों की जानकारी के लिए साइनेज लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया जाएगा। वृद्ध और दिव्यांग पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जा रही है।
बैठक में पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पर्यटन सूचना केंद्रों को अपग्रेड करने, मैप लगाने और जन सुविधा केंद्रों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सारनाथ में स्टैंडर्ड लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
साथ ही, सभी चिह्नित स्थलों पर बेहतरीन साफ-सफाई, आकर्षक लाइटिंग, साइनेज, त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नियमितता, स्थानीय गाइडों का प्रशिक्षण, होटलों व होमस्टे सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि पर्यटक वाराणसी में अधिक समय तक ठहरें, इसके लिए आकर्षक कार्यक्रम और सुविधाएं विकसित की जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस आयुक्त, पर्यटन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।