वाराणसी के झूला ब्रांड ऑयल कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, वाराणसी समेत 10 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी, जब्त किये मोबाइल व दस्तावेज

ED Raid in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी में शुक्रवार को तड़के सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम धमकी। यहां ED की टीम ने प्रसिद्ध उद्योगपति दीनानाथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ED की टीम ने झुनझुनवाला के वाराणसी स्थित आवास समेत 7 राज्यों के ठिकानों पर सुबह 7 बजे एक साथ छापेमारी की। इस दौरान किसी को भी अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। एजेंसी के अधिकारियों ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए। बाहर पुलिस के जवान भी तैनात रहे। 

ED सूत्रों के मुताबिक, झुनझुनवाला के खिलाफ CBI ने वर्ष 2019 में लगभग 900 करोड़ के बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया था। फिर, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED की एंट्री हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, ED ने दो लैपटॉप और कई फाइलों को कब्जे में लिया है। दीनानाथ झुनझुनवाला आज से लगभग 4-5 दशक पहले फेरी लगाकर कपड़ा बेचते थे। बाद में उन्होंने झूला ब्रांड डालडा (वनस्पति तेल) बनाना शुरू किया, जो यूपी-बिहार में काफी मशहूर रहा है।

सुबह 7 बजे पहुंची ED की टीम

दीनानाथ झुनझुनवाला का आवास वाराणसी के नाटी इमली में स्थित है। ED की एक टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे आवास पहुंची। वहीं, 2 टीमों ने आशापुर और हिरामन की ऑयल मिल में छापा मारा। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश में झुनझुनवाला के 10 ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

बैंक अधिकारियों से मिलकर किया घोटाला !

दीनानाथ झुनझुनवाला पर पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 900 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप है। झुनझुनवाला और उनके परिवार ने 11 बैंकों से करोड़ों का लोन लिया था। लेकिन, अब तक लौटाया नहीं है। उनकी कंपनी जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे बड़ी कर्जदार है।

झुनझुनवाला पर आरोप है कि उन्होंने बैंक के अधिकारियों से मिलकर मिली भगत कर लोन लिया और फिर उसे लौटाया ही नहीं। इस फ्रॉड में सबसे बड़ी खास बात यह थी कि स्टॉक और बैलेंस शीट की गलत जानकारी देने के बावजूद बैंकों ने करोड़ों की क्रेडिट लिमिट दे दी थी। जेवीएल एग्रो पर बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत देशभर की अलग-अलग बैंक शाखाओं से बड़ा लोन लिया था। 2019 में सीबीआई ने जेवीएल एग्रो पर केस दर्ज किया था। सीबीआई केस के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

जौनपुर में खोली फैक्ट्री, फिर विदेशों में फैलाया कारोबार

जानकारी के मुताबिक, दीनानाथ झुनझुनवाला बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने वाराणसी में BHU से ग्रेजुएशन किया था। शुरुआत में दीनानाथ फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। फिर, बिस्किट फैक्ट्री खोली। 17 नवंबर 1989 को झुनझुनवाला ने वनस्पति लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई, जिसे जौनपुर के नाऊपुर में स्थापित किया था।

1990 से कंपनी ने वनस्पति तेल बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों में कारोबार चल पड़ा। 25 टन प्रतिदिन के उत्पादन से शुरुआत करने वाली यह कंपनी बाद में करीब एक हजार टन प्रतिदिन उत्पादन करने लगी। 2008 में कंपनी ने अपना नाम जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड किया। जेवीएल एग्रो ने वनस्पति, रिफाइंड सोयाबीन और सरसों तेल बनाया। झूला ब्रांड काफी लोकप्रिय हुआ। झुनझुनवाला का कारोबार इंडोनेशिया, चेकोस्लोवाकिया, मलेशिया और श्रीलंका में भी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story