ईडी का शिकंजा : पूर्व सांसद अतुल राय के फ्लैट के बाहर चस्पा की नोटिस, 4.18 करोड़ की संपत्ति जब्त
वाराणसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोसी के पूर्व सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी की टीम ने बनारस के चितईपुर रोड स्थित गुरुग्राम अपार्टमेंट में अतुल राय के फ्लैट (कमरा नंबर 108) के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। मंगलवार को ईडी ने अतुल राय की बनारस में तीन फ्लैट, गाजीपुर की दो कृषि भूमि और दिल्ली के एक फ्लैट समेत कुल 4.18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की जानकारी दी।
अतुल राय के बनारस में चितईपुर रोड, सुंदरपुर और अर्दली बाजार में तीन आवासीय फ्लैट हैं। ईडी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनमें यह बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के करीबी लोगों ने अतुल राय की कंपनियों में पैसे निवेश किए थे। मुख्तार के ससुर की कंपनी 'आगाज प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड' और एक अन्य कंपनी 'इनिजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड' के खातों में विकास कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी ने 8.49 करोड़ रुपये जमा किए थे। यह कंपनियां मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के स्वामित्व में हैं।
खुफिया एजेंसियों ने अब अतुल राय के बनारस स्थित करीबियों की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों ने मुख्तार और अतुल के साथ व्यापारिक गतिविधियों में भाग लिया और उनसे कितना आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। कुछ कंपनियों की जांच की जा रही है जो अतुल राय की कंपनियों के साथ सहायक कंपनियों के रूप में काम कर रही थीं। आने वाले एक महीने में इन कंपनियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

