कफ सिरप मामले में वाराणसी से लेकर अहमदाबाद तक करीब 25 ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कफ सिरप तस्करी से जुड़े सिंडिकेट पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की। पूरे मामले के 'किंगपिन' शुभम जायसवाल के करीबियों के मकान से लेकर इस मामले में संलिप्त बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की लखनऊ स्थित कोठी पर ईडी छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन, हवाला नेटवर्क और विदेश कनेक्शन खंगालने के लिए की गई है। इसमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर से लेकर रांची और अहमदाबाद तक छापेमारी की जा रही है।

ईडी ने तड़के जिन 25 ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें शामिल हैं लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची, अहमदाबाद इन जगहों पर तस्करी में शामिल आरोपियों के घर, दफ्तर और कथित गोदामों की तलाशी ली गई।

STF के बर्खास्त सिपाही के ठिकानों पर भी पहुंची ED
कफ सिरप तस्करी केस में नाम आने के बाद बर्खास्त किए गए STF के सिपाही के ठिकानों पर भी ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह की कोठी पर अधिकारियों की टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए।

हवाला रूट और पैसों के फ्लो की जांच
ईडी अधिकारी इस पूरे सिंडिकेट में जुड़े पैसों के प्रवाह को खंगाल रहे हैं। जांच के मुख्य बिंदु में करोड़ों रुपये के वित्तीय लेनदेन, तस्करों द्वारा उपयोग किए गए हवाला रूट, विदेशों में फैले संभावित नेटवर्क और सप्लाई चैन, ईडी को आशंका है कि कफ सिरप की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी हो सकता है।

शुभम के साथी के घर छापेमारी
वाराणसी में ईडी की टीम देवेश जायसवाल, जो मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का साथी बताया जा रहा है, के घर भी पहुंची। टीम ने वहां से दस्तावेज, मोबाइल डेटा, बैंक स्टेटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की।

जल्द सामने आ सकते हैं कई बड़े खुलासे
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी प्रारंभिक चरण है। गिरफ्तारियों और दस्तावेजों की जांच के बाद तस्करी रैकेट से जुड़े और बड़े नाम सामने आने की संभावना है।

Share this story