आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सरकार इस योजना के तहत करा रही नि:शुल्क कोचिंग, जानिए कब है आवेदन की अंतिम तारीख

upsc
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सिविल सर्विसेज अथवा किसी प्रतियोगी परीक्षा की की तैयारी करना चाहते हैं, और आपके पैसे नहीं है। तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 के तहत आप नि:शुल्क कोचिंग कर अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस सम्बंधित कॉलेज में आवेदन भरकर जमा करना होगा। इसके लिए 28 जून अंतिम तारीख है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का संचालन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, संत अतुलानंद आवासीय अकादमी होलापुर शिवपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ, आश्रम पद्धति विद्यालय (सातोमहुआ, चन्दापुर, तरसडा) एवं राजकीय संत रविदास आई०ए०एस०/पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर परिसर में किया जा रहा है। जिसमें यूपीएससी/यूपीपीसीएस, नीट एवं जे०ई०ई० सी०टी०ई०टी एवं यू०पी०टी०ई०टी की कक्षायें संचालित है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी जी० आर० प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 28 जून तक राजकीय संत रविदास आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर एवं अम्बेडकर छात्रावास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में जमा किया जा सकता है। JEE एवं NEET के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र/छात्राए पात्र होगें। 

इन डाक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी

UPSC/UPPCS की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र होंगे। इसके लिए हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक के अंकपत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र एवं अंतिम शिक्षण संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं। 

आवेदन भी होगा नि:शुल्क

उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक राजकीय संत रविदास आईएएस/पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं, तथा 28 जून को सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र पूर्ण करते हुये समस्त अभिलेखों सहित उपरोक्त संस्था में जमा कर सकते हैं। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। किसी भी प्रकार की जानकरी हेतु मो० न० 8090998921, 8004014515 पर सुबह 10:00 से सायं 05:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story