वाराणसी में 25 स्थानों पर खुलेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, 20 हजार वाहन होंगे चार्ज
वाराणसी। डीजल, पेट्रोल व सीएनजी स्टेशनों की तर्ज पर शहर में 25 स्थानों पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे। यहां लगभग 20 हजार वाहनों के चार्जिंग की सुविधा होगी। वहीं शहर को प्रदूषण मुक्त रखने में भी मदद मिलेगी।
कैंट बस स्टैंड पर बन रहे चार्जिंग स्टेशन का 75 फीसद काम पूरा हो चुका है। अन्य स्थानों पर भी निर्माण कार्य को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रस्ताव को मुख्यालय से भी हरी झंडी मिल गई है। सिटी ट्रांसपोर्ट ने 25 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। इसके बाद से ही नगर निगम की टीम जमीन चिह्नित करने में जुटी हुई है। वीसीटीएसएल के एमडी गौरव वर्मा के अनुसार कैंट बस स्टेशन पर बन रहे चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग 75 फीसद पूरा हो चुका है। अन्य स्थानों पर भी ई-स्टेशन बनाने की तैयारी है। नगर निगम से जमीन मांगी गई है।
इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन
नगर निगम की टीम शिवपुर, पुलिस लाइन चौराहा, कैंट रोडवेज, मड़ुवाडीह, लंका, रामनगर, सिगरा, महमूरगंज, कमच्छा, बेनिया, मैदागिन, सारनाथ, राजघाट, अखरी बाईपास की तरफ स्टेशन खोलने के लिए जमीन चिह्नित करने में जुटा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।