वाराणसी से मुग़लसराय (पीडीडीयू नगर) के बीच ई-बस सेवा का 10 साल बाद फिर से शुभारंभ, यात्रियों को होगी सहूलियत

electric bus
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी और पीडीडीयू नगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि 10 साल के बाद इस रूट पर ई-बस सेवा फिर से शुरू हो रही है। इससे यात्रियों का सफर अब और भी सुगम होगा।

सितंबर 2014 से राजघाट पुल पर भारी वाहनों पर रोक के कारण सिटी बस सेवा बाधित थी। लेकिन अब, वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) ने इस रूट पर ई-बस सेवा का प्रारंभ कर दिया है। बुधवार सुबह 9 बजे बस सेवा का ट्रायल रन किया गया।

वाराणसी और पीडीडीयू नगर के बीच इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वीसीटीएसएल के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल ट्रायल रन किया जा रहा है। यह बस कैंट स्टेशन, सिटी स्टेशन, कज्जाकपुरा, राजघाट, पड़ाव, चंदासी होते हुए पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी। इस रूट पर प्रति यात्री किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story