वाराणसी से चलेगी ई-अटल बसें, रामलला और विंध्याचल का कराएंगी दर्शन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ई-अटल बस सेवा की शुरूआत वाराणसी से होगी। ये बसें अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। योजना के तहत हर रीजन को 40 सीटों वाली ई-बसें मिल रही हैं। विंध्याचल में ई-चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हैं। ई-अटल बसों के संचालन से तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन-पूजन और आसान होगा। 

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। साधारण और जनरथ एसी बसें संचालित हो रही हैं। वहीं, अब ई-अटल बस सेवा भी शुरू होनी है। पहले चरण में पांच ई-बसें वाराणसी परिक्षेत्र को मिलने वाली हैं। ये बसें एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक जाएंगी। 

काशी के साथ ही विंध्याचल जाने के लिए भी ई-अटल बस सेवा शुरू हो रही है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि इस माह ई-अटल बसें मिलने की उम्मीद है। इनका संचालन निर्धारित रूटों पर कराया जाएगा। रूटों का सर्वे पहले ही हो चुका है। बसों के संचालन से यात्रियों को सुविधा होगी।

Share this story