बनारस बंदी के दौरान कई इलाकों की दुकानें बंद, कई खुले रहे, फुटकर व्यापारी बोले – उन्हें आदेश का पता नहीं

varanasi close
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में वाराणसी शहर के व्यापारियों ने गुरुवार को बनारस बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद शहर भर में कुछ दुकानें बंद तो कुछ खुली हुई नजर आईं। इसमें छोटे व्यापारियों व दुकानदारों का कहना था कि उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। 

Varanasi CLose

काशी के विभिन्न व्यापार मंडल हिंदू रक्षा समिति और संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले सभी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया था। दूध, दवा, किराना, गल्ला, सब्जी, कपड़ा, फर्नीचर अन्य वस्तुओं की कई दुकानें तो बनारस में सुबह से ही बंद नजर आई। लेकिन कई दुकाने ऐसी भी हैं जिनपर इस आवाहन का कोई असर देखने को नहीं मिला। एक ही क्षेत्र में कुछ दुकानें खुली तो कुछ बंद नजर आई। 

Varanasi CLose

शहर के लंका क्षेत्र, नई सड़क, पान दरीबा, दालमंडी, कोदईचौकी, पियरी इलाके में झालर-बत्ती की दुकानों की करें तो वह खुली रही। वहीं इसके विपरीत वाराणसी के बेनियाबाग़ इलाके में जूता मार्केट पूर्ण रूप से बंद रहा। इसके साथ ही लोहटिया, गोला दीनानाथ, नक्खास, सप्तसागर दवामंडी, रेशम कटरा, हथुआ मार्केट, मलदहिया मोटर पार्ट्स मार्केट, मलदहिया लोहामंडी आदि पूर्ण रूप से बंद नजर आये। वहीं बनारस बंद के इस आवाहन के अंतर्गत पूर्वांचल स्कूल वेलफेयेर एसोसिएशन के बैनर तले सभी स्कूल भी बंद रहे। हालांकि हॉस्पिटल के सामने की दवा की दुकानें खुली रही। 

Varanasi CLose

इसके साथ ही व्यापार मंडल के द्वारा लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कराकर दुकानों को बंद करने की अपील और शाम को निकाले जाने वाले आक्रोश मार्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की गई। वहीं इसके बाद शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुलूस निकालकर कर वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के सामने व्यापारी इकट्ठे हुए और फिर वहां से लोगों ने जन आक्रोश मार्च निकाला। यह आक्रोश मार्च सिगरा से होते हुए भारत माता मंदिर जाकर समाप्त हुआ। 

Varanasi CLose

वहीं लंका व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि जायसवाल और महामंत्री  राम भारत ओझा ने बताया कि लंका क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हैं। स्वयं अपनी इच्छा से हम हम लोगों द्वारा दुकानदारों से मुलाकात कर जिसका दुकानदारों ने समर्थन किया है। जब लंका क्षेत्र में व्यापार मंडल के अपील के बाद भी बहुत कम व्यापारी अपनी दुकान को बंद रखे थे। वहीं उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान व्यापारियों का हम लोगों को पूरा समर्थन मिल रहा है। 

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose

Varanasi CLose
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story