कूड़ा बीनने के दौरान बंद मकानों की करते थे रेकी, रात में मकानों से करते थे चोरी, 4 बाल अपचारी समेत 6 गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त बनारसी लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत ऐड़े गांव, अनिल वर्मा शिवपुर थाना अंतर्गत बेलवरिया के रहने वाले हैं। इनके अलावा 4 बाल अपचारी भी गिरफ्तार हुए हैं। इन सभी को पुलिस ने शिवपुर स्थित लोढ़ान प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ शिवपुर थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तगण बाल अपचारीगण रात में लोगो के बंद घरों के ताले तोड़कर उसमें से नकदी व जेवरात चोरी करके बेचते हैं। ये बाल अपचारीगण निर्माणाधीन मकानों में लेबर का कार्य करते हैं। साथ ही कुड़ा बिनने का कार्य भी करते हैं। इस दौरान जिन घरों में ताला बन्द रहता है, उन घरों की पहचान कर लेते हैं तथा निर्माणाधीन मकानों में काम करने के दौरान छोटा छड़ का टुकड़ा लेकर छुपा देते है।
बाद में रात में घर से निकलकर वहीं छड़ लेकर ये लोग दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर के अन्दर घुस जाते हैं तथा चोरी करने के बाद छड़ को निर्माणाधीन मकान के पास ही फेंक कर चले आते हैं। सभी घरी से चोरी किये गये कुछ सोने व चाँदी के सामानों को कपड़े की पोटली में बाँधकर राहगीरों को बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है आपस में बांट लेते हैं।
इसके अलावा कुछ सोने-चांदी के आभूषण अभियुक्त अनिल वर्मा के पास बेच देतेहैं, जो इन बालकों से चोरी का माल खरीद लेता है। और इनको थोड़ा बहुत रुपया दे दिया करता था तथा चोरी का माल होने की वजह से अभियुक्त अनिल वर्मा उसी दिन गला देता था, जिसे बाद में बेच देता था। चोरी किये गये मोबाइलों के सम्बन्ध में आरोपियों ने बताया कि राह चलते लोगों की जेब से भीड़-भाड़ वाले बाजारों में से सब्जी, फल वाले ठेलों से, कभी साथ में काम करने वाले लेबरों से चोरी कर लिया करते हैं और इन मोबाइलों को बेच दिया करते हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शिवपुर इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर अनन्त कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार तिवारी, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र यादव व कांस्टेबल अजीत गौड़ शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।