शिव की नगरी में शक्ति की आराधना, 250 वर्ष पहले काशी में मित्रा परिवार ने शुरू कराई थी दुर्गा पूजा, आज वाराणसी में 500 स्थानों पर विराजती हैं मां दुर्गा

Durga Puja 2024
WhatsApp Channel Join Now
रिपोर्टर – ओमकारनाथ

वाराणसी। शिव की नगरी में शक्ति की आराधना प्रारंभ हो गई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह पूजा पंडाल और दुर्गा प्रतिमाएं बनने लगी है। भगवान भोलेनाथ की नगरी में माता शक्ति की आराधना बड़े ही धूमधाम और भक्ति के साथ की जाती है। दुर्गा पूजा का गढ़ भले ही कोलकाता है, लेकिन काशी को भी मिनी बंगाल कहा जाता है। काशी में दुर्गा पूजा की शुरुआत करने का श्रेय भी बंगाली परिवार को ही जाता है। मित्रा परिवार ने ही शारदीय नवरात्र में काशी को शक्ति की आराधना का मंत्र दिया था, जिसका प्रभाव आज देखने को मिलता है।

Durga Puja 2024

काशी में बंगाल के मित्रा परिवार ने ही काशी में दुर्गा पूजा के परंपरा की नींव डाली थी। 250 वर्ष पहले रोपा गया यह बीज वटवृक्ष का स्वरूप ले चुका है और स्थिति यह है कि जिलेभर में 500 अधिक प्रतिमाएं विराजमान होती हैं। पूजा समिति के लोग गंगा की मिट्टी से ही माता की प्रतिमा, गणेश, कार्तिकेय और भगवान राम की प्रतिमाओं का निर्माण करते हैं।

Durga Puja 2024

शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि से ही शहर के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा सपरिवार विराजमान होती है। खास तौर से बंगीय पूजा पंडालों में मूर्तियों के पहुंचने के साथ ही पुरोहितों ने घट स्थापन और बोधन, आमंत्रण व अधिवास आदि अनुष्ठान कराया जाता है। गली-मोहल्लों में दिन भर ढाक के डंके की गूंज सुनाई देने लगती है। शाम ढलते ही शहर में साज-सज्जा के रूप में त्योहार के इंद्रधनुषी रंग भी बिखरने लगता है। 

Durga Puja 2024

बंगाली टोला स्थित पांडे हवेली में माता दुर्गा की प्रतिमा कारीगरों द्वारा बनना प्रारंभ हो चुकी है। धीरे-धीरे इन प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कारीगर पूरी तन मेहनत के साथ लगे हुए हैं। कहीं षष्ठी तो कहीं सप्तमी पर मां के प्रतिमा की स्थापना की जाती है। दुर्गा प्रतिमा देखने पूरे जनपद से लोग यहां पहुंचते हैं। इस बार लगभग 40 प्रतिमा को अंतिम रूप कलाकारों द्वारा दिया जा रहा है। यह कोई नई बात नहीं है पांडे हवेली में बंसी पाल मूर्तिकार के नाम से प्रसिद्ध यह बहुत ही पुरानी मूर्ति बनने वाला स्थान है।

Durga Puja 2024

मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार उदय प्रताप पाल ने बताया कि पिछले 5 पीढ़ियों से हम लोग यह कार्य कर रहे हैं। जहां पर हम लोग मूर्ति बनाते हैं यह हमारे दादा बंसी पाल के नाम से है। हमारे दादा काफी प्रसिद्ध कलाकार काशी के थे। हमारा पूरा परिवार इस मूर्तियों को बनाने में जुड़ता है।लगभग दो माह से हम परिवार के लोग लगा कर इस मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुड़ जाते हैं। 

Durga Puja 2024

पंचमी और सस्ती को सारी मूर्तियां बनकर हम लोग तैयार कर देते हैं। हम लोग बंगाली परिवार से हैं। एक-एक चीज मूर्ति में लगाने के लिए बंगाल से मंगाया जाता है। हम लोगों का परिवार सिर्फ मूर्ति बनाने का कार्य करता है और इसी पर निर्भर है।उदय पाल ने बताया कि हम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय से पढ़े हुए हैं। इन मूर्तियों को कुछ नया रूप देने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि हम मूर्तियों को विभिन्न प्रकार से बनाने का कार्य प्रारंभ किए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार हम कपड़ों से मूर्ति बना रहे हैं। जो अपने आप में विशेष है। वही उदय प्रताप पाल ने बताया कि लगभग सारी मूर्तियां अंतिम रूप और गहने पहनाए जा रहे हैं।

Durga Puja 2024

Durga Puja 2024

Durga Puja 2024

Durga Puja 2024


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story