वाराणसी के टाउनहाल में भव्य होगी दुर्गा पूजा, 8 फुट की माँ दुर्गा की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र, स्मार्ट सिटी बगीचा में सजेगा मेला

townhall
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। इस साल टाउनहाल में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा को पूरी भव्यता से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। टाउनहाल के स्मार्ट सिटी बगीचे में दुर्गा पूजा मेला सजाया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन के खेल और खिलौनों की दुकानें भी शामिल होंगी। इस आयोजन में विशेष रूप से बिजली की भव्य सजावट की जाएगी, जो पूरे मेले को और आकर्षक बनाएगी। 

मां दुर्गा की 8 फुट की भव्य प्रतिमा गांधी भवन में स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही महिषासुर, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और कार्तिकेय की 6-6 फुट की प्रतिमाएं भी स्थापित होंगी। इन मूर्तियों का निर्माण काशी के प्रसिद्ध शिल्पकार अभिजीत विश्वास ने किया है। 

थर्मोकोल से सजेगा माँ दुर्गा का दरबार

दुर्गोत्सव समिति के महामंत्री और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति काशी के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने बताया कि माँ दुर्गा का दरबार थर्मोकोल से सजाया जाएगा। इस सजावट का कार्य चंदौली के शिल्पकार चंचल सिंह और सूरज सिंह द्वारा किया जा रहा है। पूजा की शुरुआत 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे आचार्य पं. वीरेन्द्र मिश्र द्वारा की जाएगी, जिसमें 12 वैदिक ब्राह्मण शतचंडी पाठ करेंगे। साथ ही उसी दिन कलश स्थापना भी की जाएगी।

धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक आयोजन

पूरे दुर्गा पूजा के दौरान शाम को नित्य शक्ति माला प्रवचन होगा, जिसमें आचार्य कृष्ण और पं. रामसूरति द्विवेदी शक्ति के महत्व पर प्रवचन देंगे। 9, 10 और 11 अक्टूबर को गरबा नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा, जो मेले का खास आकर्षण होगा। 

55वां वर्षगांठ और मूर्ति विसर्जन

इस वर्ष दुर्गा पूजा के आयोजन का 55वां साल मनाया जा रहा है, जो इस आयोजन को और भी खास बनाता है। मूर्ति विसर्जन 12 अक्टूबर को ईश्वरगंगी पोखरे में किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story