Durga Puja 2024: पंडालों में विराज गईं मां दुर्गा, शहर से गांव तक जगमग हुई काशी, देवी गीतों से गूंज रहे पंडाल, देखें तस्वीरें

Durga Puja 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सप्तमी तिथि पर बुधवार को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। नयनाभिराम पंडालों में मां दुर्गा की आकर्षक छवि को निहारने के लिए देर शाम बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। कहीं पर देवी पाठ तो कहीं पर देवी गीतों की स्वरलहरियां गूंजती रही। भीड़ को देखते हुए देर शाम लहुराबीर चौराहे से नईसड़क जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था।  

Durga Puja 2024

सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रांगण में सायंकाल के बाद से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। भीड़ के मद्देनजर पंडाल में बैरिकेडिंग की गई थी। पंडालों की आकर्षक तरीके से सजावट की गई है। हर पंडाल अपने आपम को सर्वश्रेष्ठ दिखाने में जुटे हुए हैं। राजघाट से लेकर मैदागिन, लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, जगतगंज, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, शिवपुर, अर्दली बाजार, रेशम कटरा, चौक समेत पूरा शहर गुलजार हो गया। 

Durga Puja 2024

बुधवार को विधिवत कलश पूजन के बाद मां की झांकी आम भक्तों के लिए खोल दी गई। जिसके बाद माता के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में इस बार वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। इसके अलावा हथुआ मार्केट के प्रसिद्ध प्रीमियम बॉयज क्लब पंडाल को स्वर्वेद मंदिर का स्वरुप दिया गया है। नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में जयपुर का प्रसिद्ध शीश महल बनाया गया है। पंडाल के अंदर नारी सशक्तिकरण और बाबा विश्वनाथ पर आधारित शो भी प्रस्तुत किया जा रहा है। यहां मां दुर्गा प्रतिमा 24 फीट ऊंची है, जबकि महादेव अर्धनारीश्वर के रूप में 25 फीट की प्रतिमा में देवी का दर्शन अपने भक्तों को कराएंगे।

Durga Puja 2024

विशेश्वरगंज से मच्छोदरी, मुकीमगंज से प्रहलादघाट तक विद्युत झालरों की भव्य सजावट की गई है। मछोदरी स्थित पंडाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है। सोनारपुरा स्थित हरिशचंद्र घाट के पास शक्ति धाम में दुर्गापूजा के अवसर पर स्थापित हुई दुर्गा प्रतिमा को बंगाल के तर्ज पर बनाया गया है। इस बार शहर में बांग्ला शैली में कई मूर्तियां स्थापित की गई हैं। केदारघाट स्थित गली में केदार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से विभिन्न दाल से बनी दुर्गा प्रतिमा स्थापित हुई है। भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब में मां दुर्गा की प्रतिमा बांग्ला शैली में स्थापित की गई है। 

Durga Puja 2024

भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब में बांग्ला शैली में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा

Durga Puja 2024
 त्रिमूर्ति क्लब पहड़िया में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा

Durga Puja 2024

Durga Puja 2024

सोनारपुरा स्थित हरिशचंद्र घाट के पास शक्ति धाम में दुर्गापूजा के अवसर पर स्थापित हुई दुर्गा प्रतिमा

Durga Puja 2024

केदारघाट स्थित गली में दुर्गापूजा के अवसर पर केदार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से विभिन्न दाल से बनी दुर्गा प्रतिमा

Durga puja

Durga puja

मच्छोदरी पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा

Durga puja

Durga Puja

 Durga Puja

 Durga Puja

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story