Durga Puja 2024: पंडालों में विराज गईं मां दुर्गा, शहर से गांव तक जगमग हुई काशी, देवी गीतों से गूंज रहे पंडाल, देखें तस्वीरें
वाराणसी। सप्तमी तिथि पर बुधवार को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। नयनाभिराम पंडालों में मां दुर्गा की आकर्षक छवि को निहारने के लिए देर शाम बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। कहीं पर देवी पाठ तो कहीं पर देवी गीतों की स्वरलहरियां गूंजती रही। भीड़ को देखते हुए देर शाम लहुराबीर चौराहे से नईसड़क जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था।
सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रांगण में सायंकाल के बाद से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। भीड़ के मद्देनजर पंडाल में बैरिकेडिंग की गई थी। पंडालों की आकर्षक तरीके से सजावट की गई है। हर पंडाल अपने आपम को सर्वश्रेष्ठ दिखाने में जुटे हुए हैं। राजघाट से लेकर मैदागिन, लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, जगतगंज, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, शिवपुर, अर्दली बाजार, रेशम कटरा, चौक समेत पूरा शहर गुलजार हो गया।
बुधवार को विधिवत कलश पूजन के बाद मां की झांकी आम भक्तों के लिए खोल दी गई। जिसके बाद माता के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में इस बार वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। इसके अलावा हथुआ मार्केट के प्रसिद्ध प्रीमियम बॉयज क्लब पंडाल को स्वर्वेद मंदिर का स्वरुप दिया गया है। नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में जयपुर का प्रसिद्ध शीश महल बनाया गया है। पंडाल के अंदर नारी सशक्तिकरण और बाबा विश्वनाथ पर आधारित शो भी प्रस्तुत किया जा रहा है। यहां मां दुर्गा प्रतिमा 24 फीट ऊंची है, जबकि महादेव अर्धनारीश्वर के रूप में 25 फीट की प्रतिमा में देवी का दर्शन अपने भक्तों को कराएंगे।
विशेश्वरगंज से मच्छोदरी, मुकीमगंज से प्रहलादघाट तक विद्युत झालरों की भव्य सजावट की गई है। मछोदरी स्थित पंडाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है। सोनारपुरा स्थित हरिशचंद्र घाट के पास शक्ति धाम में दुर्गापूजा के अवसर पर स्थापित हुई दुर्गा प्रतिमा को बंगाल के तर्ज पर बनाया गया है। इस बार शहर में बांग्ला शैली में कई मूर्तियां स्थापित की गई हैं। केदारघाट स्थित गली में केदार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से विभिन्न दाल से बनी दुर्गा प्रतिमा स्थापित हुई है। भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब में मां दुर्गा की प्रतिमा बांग्ला शैली में स्थापित की गई है।
भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब में बांग्ला शैली में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा
त्रिमूर्ति क्लब पहड़िया में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा
सोनारपुरा स्थित हरिशचंद्र घाट के पास शक्ति धाम में दुर्गापूजा के अवसर पर स्थापित हुई दुर्गा प्रतिमा
केदारघाट स्थित गली में दुर्गापूजा के अवसर पर केदार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से विभिन्न दाल से बनी दुर्गा प्रतिमा
मच्छोदरी पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।