Durga Pooja 2024: मंसाराम फाटक की दुर्गा प्रतिमा पूर्वांचल में होगी खास, झूला झूलती नजर आएंगी माता रानी, साउथ इंडियन थीम पर सजेगा पंडाल
वाराणसी। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में तैयारी तेज है। सभी पूजा पंडाल अपने को बेहतर दिखाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में चेतगंज के मंसाराम फाटक स्थित न्यू न्यू इंडियन क्लब की दुर्गा प्रतिमा बेहद खास होने वाली है। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष संदीप यादव (एडवोकेट) ने दी।
संदीप यादव ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्लब द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा झूला झूलते हुए नजर आयेगी। जिसका भक्तगण दर्शन कर भाव-विभोर होंगे।
संदीप यादव ने आगे बताया कि इस बार क्लब द्वारा पूजा पंडाल को दक्षिण भारतीय लोक कला की थीम पर तैयार किया जाएगा, जो एक अनोखे और सांस्कृतिक रूप में नजर आएगा। बताया कि पूरे पंडाल की सजावट भव्य पिक्सल लाइटों से की जाएगी, जिससे रात के समय पंडाल और भी आकर्षक लगेगा।
इसके साथ ही, चौराहे पर एक विशाल शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें गणेश जी को जल चढ़ाते हुए दिखाया जाएगा। पंडाल को अत्यंत भव्य और दिव्य तरीके से सजाया जाएगा, जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालु भावविभोर हो जाएंगे। प्रेस वार्ता में क्लब के अन्य प्रमुख सदस्यों में अनूप जायसवाल, संदीप मिश्रा, श्रीराम मिश्रा, अनिल चौरसिया, विशाल जायसवाल, शिवांश जायसवाल और वरुण जायसवाल शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।