स्वर्वेद मंदिर के स्वरूप में दिखेगा काशी के हथुआ मार्केट का दुर्गा पंडाल
वाराणसी। बीते पांच दशक से प्रीमियर बॉयज क्लब की ओर से हथुआ मार्केट में सजाए जा रहे मां दुर्गा के पंडाल पर हर बनारसी की नजर रहती है। इस वर्ष काशी के हथुआ मार्केट में स्वर्वेद मंदिर की प्रतिकृति मां दुर्गा के पंडाल के स्वरूप में दिखेगी। इसके लिए तैयारियों के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
गौरतलब है कि काशी और सनातन धर्म की धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए प्रीमियर बॉयज क्लब की ओर से पांच दशक से प्रतिवर्ष नवरात्रि पर विशेष पंडाल की स्थापना की जाती है। इस पंडाल की वाराणसी में सर्वाधिक ख्याति है और काशीवासी भी पंडाल को लेकर उत्सुक रहते हैं।
प्रीमियर बॉयज क्लब की कार्यकारिणी के अनुसार इस विषय पर वृहद और व्यापक चर्चा की गई और इस साल स्वर्वेद मंदिर की प्रतिकृति को सर्वसहमति से बनाने का फैसला लिया गया है। पदाधिकारियों के अनुसार सम्पूर्ण विश्व इस समय कहीं न कहीं अशांति, अराजकता, अन्याय, अमानवीय जैसे समस्याओं से जूझ रहा है और स्थायित्व भरा समाधान ढूंढ रहा है, और इसका समाधान है प्रत्येक व्यक्ति के भीतर आध्यात्मिक ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना। वाराणसी के उमराहां स्थित स्वर्वेद मंदिर विश्व के सबसे बड़े केंद्र में से एक है, जहां हजारों की संख्या में व्यक्ति ध्यान योग के माध्यम से स्वयं को आध्यात्मिक चेतना और ऊर्जा से जोड़ सकता है।
स्वर्वेद मंदिर एक ऐसा केंद्र है जहां जाकर व्यक्ति के मन में शुभ संस्कार जागृत हो जाते हैं, चेतना ऊर्ध्वमुख हो जाती है, यथार्थ ज्ञान प्राप्त होता है, कर्तव्य एवं अकर्तव्य का बोध होता है। एक ऐसा केंद्र जहां 20000 साधक एक साथ सहजता से उच्च आध्यामिक अनुभव को प्राप्त कर सकते हैं और विहंगम योग सीख सकते हैं। काशी में स्थापित स्वर्वेद मंदिर इस सुंदर वसुधा की प्रतिकृति है, और ये प्रीमियर बॉयज क्लव का सौभाग्य है की सदगुरू महाराज स्वत्रंत्रदेव जी के नेहाशीष से इस पावन नवरात्रि में हम स्वर्वेद मंदिर की प्रतिकृति पंडाल के रूप में बना रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से डॉ. संजय गुप्ता, डा. रमेश दत्त पाण्डेय, प्रेम मिश्रा, अजय सिंह, राशी बाबा, हर्ष गुप्ता रविअग्रहरी, अजय जायसवाल, सुनील चौधरी, अनिल अग्रहरी, शुभम् सेठ गोलू सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।