दुर्गाकुंड: मां कुष्मांडा के दर्शन कर निहाल हुए भक्त, देर शाम तक चलता रहा दर्शन पूजन का क्रम, लगी रही लंबी कतारें

durgakund temple
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की आराधना में समूची काशी लीन रही। काशी में मंगलवार को शक्ति की आराधना में गाँव से लेकर शहर तक मग्न नजर आए। माता रानी के जयकारे से देवालय गुंजायमान हो उठे। 

durgakund temple

चैत्र नवरात्रि में मां शक्ति की अराधना का विधान हैं। काशी में नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई हैं। महादेव की नगरी काशी जय माता दी के नारो से गूंज रही है। इसी क्रम में दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में भक्तों की लंबी कतार शाम तक लगी हुई हैं। ऐसी मान्यता है कि मां के दर्शन मात्र से ही भक्तो की सभी मन की मुरादें पूरी हो जाती हैं।

durgakund temple

मां भगवती के दर्शन-पूजन करने के लिए मंदिर से लेकर बाहर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थी। यह लाइन मंदिर से शुरू होकर दुर्गाकुंड के पीछे तक पहुंच गई थी। मंदिर में पुलिस कर्मियों की डुयूटी लगायी गई थी। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित की। मंदिर में दर्शन-पूजन भोर से प्रारंभ होकर लगातार जारी रहा।

durgakund temple

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story