वाराणसी में भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, गश्त करती रही पुलिस

रामनगर भरत मिलाप की तैयारी चौक में रामनगर पुलिस अलर्ट चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है धीरे-धीरे जुट रहा है भीड़
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शारदीय नवरात्र के समापन के साथ ही सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन विधि-विधान से किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में उत्तर भारतीय और बंगाली समाज की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि, बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।  

Durga Puja

गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा विसर्जन के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम
 
वाराणसी के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की 15 फीट ऊंची मां आदिशक्ति की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया गया। यह प्रतिमा मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजरती है, इसलिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। एक दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बाद सुरक्षा को और मजबूत किया गया। पुलिस की मुस्तैदी के चलते प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पांच फीट चौड़ी गली से होकर प्रतिमा को निकाला गया, जहां पुलिस बल पूरी तरह सतर्क था।

Durga Puja

सुबह से शुरू हुआ छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन

सोमवार की सुबह 8 बजे से ही शहर के विभिन्न इलाकों में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया था। सबसे पहले वाराणसी विजया सम्मिलनी चितरंजन पार्क की छोटी प्रतिमा का विधिवत विसर्जन लक्ष्मी कुंड में किया गया। इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में भी छोटी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा।  

durga puja

सर्जन के लिए कई जगहों पर व्यवस्था 

शहर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कई जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रमुख स्थानों में लक्ष्मीकुंड, मंदाकिनी कुंड, ईश्वरगंगी, संकुलधारा, पहाड़िया तालाब, गणेशपुर तालाब, विश्वसुंदरी पुल के पास कृत्रिम गंगा कुंड, रामनगर, मछोदरी, भिखारीपुर पोखरा, लहरतारा तालाब और खड़गपुर तालाब शामिल थे। 

durga puja

बहराइच की घटना के बाद बढ़ाई गई सतर्कता

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झगड़े के बाद वाराणसी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती। गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा, जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजरती है, के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रतिमा के विसर्जन को लेकर एक विशेष मार्ग चुना गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

durga puja

शहरभर में उत्सव का माहौल

विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में मिलाजुला भाव देखने को मिला। जहां एक तरफ लोग मां दुर्गा की विदाई से भावुक थे, वहीं दूसरी तरफ यह उम्मीद भी थी कि अगले वर्ष माता पुनः आएंगी। विसर्जन के दौरान लोग ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ माता की विदाई कर रहे थे। पूरे वाराणसी में विसर्जन के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी स्थानों पर भक्तिभाव का माहौल रहा।

durga puja

शांति से संपन्न हुआ विसर्जन 

पूरे शहर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। पुलिस और प्रशासन की सजगता से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सभी प्रतिमाओं का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया, जिससे भक्तों ने माता को विदा कर अगले वर्ष पुनः आने की प्रार्थना की।

durga puja

durga puja

durga puja

durga puja

durga puja

durga puja

वाराणसी में भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, गश्त करती रही पुलिस  देखें तस्वीरें व वीडियो  https://livevns.news/Top-Headlines/cid15529879.htm

रामनगर भरत मिलाप की तैयारी चौक में रामनगर पुलिस अलर्ट चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है धीरे-धीरे जुट रहा है भीड़

रामनगर भरत मिलाप की तैयारी चौक में रामनगर पुलिस अलर्ट चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है धीरे-धीरे जुट रहा है भीड़

रामनगर भरत मिलाप की तैयारी चौक में रामनगर पुलिस अलर्ट चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है धीरे-धीरे जुट रहा है भीड़

रामनगर भरत मिलाप की तैयारी चौक में रामनगर पुलिस अलर्ट चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है धीरे-धीरे जुट रहा है भीड़

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story