गंगा का जलस्तर बढ़ने से काशी के घाट जलमग्न, बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त, राहत शिविरों की शरण लेने लगे बाढ़ पीड़ित

varanasi flood
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर पिछले तीन दिनों से तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार से गंगा का पानी अचानक तेजी से बढ़ने लगा, जिससे नदी उफान पर आ गई है। बढ़ते जलस्तर के कारण वरुणा का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। तटवर्ती क्षेत्रों में लोग बाढ़ के कारण राहत शिविरों की शरण लेने लगे हैं। ऐसे में अधिकारियों ने भी रविवार को राहत शिविरों का निरीक्षण कर सुविधाएं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

यह छठी बार है जब गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ा है, जिससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। हर बार जलस्तर घटने पर लोग घाटों पर जमा हुई सिल्ट हटाने का काम शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार गंगा का पानी इतना तेजी से बढ़ा है कि फिर से घाटों पर सिल्ट जम गया है। 

varanasi flood

शनिवार को गंगा के जलस्तर में सबसे तेज वृद्धि

पिछले छह बार की तुलना में इस बार गंगा का जलस्तर सबसे तेज गति से बढ़ा है। शनिवार को जलस्तर में 18 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से वृद्धि दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे तेज गति है। रविवार की सुबह जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया। काशी के दशाश्वमेध, अस्सी, मणिकर्णिका और नमो घाट जैसे प्रमुख घाट जलमग्न हो चुके हैं, और पानी धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रविवार सुबह गंगा का जलस्तर 70.13 मीटर था, जबकि चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है। जलस्तर अभी भी काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार हो गया है।

varanasi flood

वरुणा और गंगा के घाट डूबे, बाढ़ का खतरा

गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों के साथ-साथ तटवर्ती मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। गंगा किनारे स्थित सभी 84 घाट पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लोग अपनी दुकानें और चौकियां हटाने लगे हैं, और चिंता बढ़ती जा रही है।

varanasi flood

प्रशासन अलर्ट, एनडीआरएफ और जल पुलिस की निगरानी

गंगा और वरुणा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। वरुणा नदी में पलट प्रवाह शुरू हो गया है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। जलस्तर पर केंद्रीय जल आयोग, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

varanasi flood

गलियों और छतों पर शवदाह की व्यवस्था

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर शवदाह की प्रक्रिया ऊंचे स्थानों पर स्थानांतरित कर दी गई है। हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह गलियों में हो रहा है, जबकि मणिकर्णिका घाट पर छतों पर शवदाह किया जा रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood

varanasi flood
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story