रिपेयरिंग कार्य के चलते आज बनारस के इन क्षेत्रों में 3 घंटे होगी बिजली कटौती
जानकारी के मुताबिक, पन्नालाल पार्क से जुड़े 11 केवी सेंट्रल जेल रोड फीडर से अकला फीडर की लाइन अलग की जाएगी। इससे दोपहर 12 से एक बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। लेढूपुर उपकेंद्र से 12 से एक बजे तक और कचहरी- संदहां मार्ग पर दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मी में पेयजल की खपत और यात्रियों की सुविधा के लिए 15 वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा ने स्टेशन निदेशक समेत अन्य को मशीन के संबंध में निर्देशित किया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 300 एमएल वाटर कंटेनर के साथ तीन रुपये और बिना कंटेनर के दो रुपये, आधा लीटर बोतल कंटेनर के साथ पांच रुपये और बिना कंटेनर के तीन रुपये है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।