वाराणसी में बढ़ते Covid को लेकर BHU अस्पताल में अनिवार्य हुआ मास्क, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी

Vns

वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी किए गए एडवाइजरी में अस्पताल आने वाले सभी चिकित्सक, अधिकारियों, कर्मचारियों और मरीजों के साथ उनके परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। 

 

 

Vns

बता दें कि लगातार वाराणसी जनपद में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मार्च और अप्रैल महीने में वाराणसी जनपद में 209 कोरोना के मरीज मिले है। वही विश्वविद्यालय के कई हॉस्टलों में छात्र-छात्राएं भी संक्रमित मिले है। ऐसे में कोरोना को गंभीरता से लेते हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडवजारी जारी कर सभी को निर्देश का पालन करने की अपील किया है।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story