बीएचयू छात्रों के निलंबन के विरोध में सिंहद्वार पर प्रदर्शन, डीयू और जेएनयू के छात्रों ने दिया समर्थन, चंदौली सांसद और विधायक पहुंचे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ दुष्कर्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल 13 छात्रों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का मुद्दा गरमाता जा रहा है। सोमवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी समेत अन्य छात्र संगठनों ने इसके खिलाफ बीएचयू सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया। आंदोलन को दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू के छात्रों ने भी समर्थन दिया है। वहीं चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निलंबन की कार्रवाई वापस लेने की मांग की। 

vns

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निलंबित छात्रा चंदा ने कहा कि उन्हें निलंबित किया गया है। कई तरह की सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। बीएचयू प्रशासन ने कहा है कि एक कमेटी बनाई जाएगी, जो निलंबन की कार्रवाई की जद में आए छात्रों को अनुशासन सिखाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल किया कि क्या दुष्कर्म जैसी घटना के खिलाफ आवाज उठाना कोई अपराध है। जेंडर जस्टिस की बात करना गलत है। कहा कि बीएचयू जैसी संस्था, जिसका देश में इतना नाम है, वहां सोशल जस्टिस की बात करने पर कार्रवाई की जा रही है, यह गलत है। उन्होंने कहा कि अनुशासन की जरूरत हमें नहीं, बीएचयू प्रशासन को है। 

vns
छात्र जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि निलंबन के खिलाफ आंदोलन को सभी का समर्थन मिल रहा है। प्रोटेस्ट में जेएनयू, डीयू के छात्र संगठनों और संघों के पदाधिकारी, एनएसयूआई के अध्यक्ष व सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ ही जनता का भी समर्थन मिल रहा है। निलंबन की कार्रवाई वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। आशुतोष सिंह ने सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। 

vns
विधायक प्रभुनारायण सिंह ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है। छात्र अपनी मांग नहीं मांग रहे थे, जहां जुल्म और अत्याचार हुआ था, उसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया था, उनकी लड़ाई लड़ने का काम किया था। बीएचयू प्रशासन ने उनका निष्कासन करने का काम किया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ है। हमसभी छात्रों का हौसला बढ़ाने और उनको न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं।

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story