रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत" समिट, जुटेंगे आध्यात्मिक लीडर
वाराणसी। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने बुधवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण कर आगामी कार्यक्रम "नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत - आध्यात्मिक समिट" की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम 18 से 20 जुलाई तक काशी में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर से आए युवाओं, आध्यात्मिक संस्थाओं और विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राज्य मंत्री ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं का नशामुक्त होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक समिट नहीं बल्कि एक अभियान की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकाल कर उन्हें सशक्त, जागरूक और आध्यात्मिक रूप से सजग बनाना है।

इस समिट का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें अन्य मंत्रालयों के साथ-साथ देश की प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और यूथ लीडर्स शामिल होंगे। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत विषय पर संवाद, परिचर्चा, प्रजेंटेशन और अनुभव साझा करने जैसे कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होंगे।
रक्षा निखिल खडसे ने बताया कि सभी धर्मों, समुदायों और राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं के बीच जागरूकता फैलाएं। विशेषकर आध्यात्मिक संगठनों से यह अपेक्षा की गई है कि वे अपने धार्मिक आयोजनों, प्रवचनों और कथाओं के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।
कार्यक्रम में लगभग 600 प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। स्थानीय अधिकारियों ने मंत्री को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने यह भी कहा कि काशी, जो आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से उठी यह मुहिम देशभर में एक नई प्रेरणा और दिशा प्रदान करेगी। समिट के माध्यम से युवाओं को आध्यात्मिकता से जोड़कर उन्हें नशे से दूर रखने की रणनीति पर सार्थक मंथन किया जाएगा।

