काशी के विकास की गाथा बता रहा गंगा पार ‘ड्रोन शो’, सतरंगी लाइटों से जगमग हुआ आसमान, काशीवासी व पर्यटक बने साक्षी

dron show in kashi
WhatsApp Channel Join Now
- मोदी के संकल्प विकसित भारत का जीता-जागता प्रमाण देख लोग हुए आनंदित

वाराणसी। गुरुवार की शाम गंगा-आरती के बाद गंगा-पार आसमान सतरंगी लाइटों से जगमग हो उठा. दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित जनसमूह के ‘हर-हर महादेव’ और ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जी हां, ड्रोन लेजर शो के माध्यम से काशी के विकास की गौरव गाथा का बखान का अद्भुत नजारा जो सामने था। पीएम मोदी के संकल्प विकसित भारत का जीता-जागता प्रमाण देख लोग आनंदित नजर आए। गंगा पार में हुए इस भव्य आयोजन के साक्षी सिर्फ दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित विशिष्टजन संग उमड़ी भीड़ नहीं बनीं, बल्कि अन्य गंगा घाटों से देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी इसका लुत्फ उठाया।

dron show in kashi

पीएम मोदी के नामांकन के पूर्व ही काशी में लोकसभा चुनाव का पारा हाई हो चुका है। इसमें सोने पे सुहागा जैसा काम किया गुरुवार को दशाश्वमेध घाट के ठीक सामने गंगा पार पर आयोजित भव्य ड्रोन लेजर शो ने। इसके माध्यम से बीते 10 साल के दौरान हुए काशी के विकास गाथा को दर्शाया गया। पीएम मोदी के सांसद के तौर पर काशी में 10 साल के बीच हुए विकास कार्यों के काशीवासी ही नहीं देशी-विदेशी पर्यटक भी साक्षी बने। ड्रोन लेजर शो के माध्यम से ‘डमरू’, ‘कमल’, ‘नमो घाट’, ‘मां गंगा’, ‘वंदेभारत ट्रेन’, ‘क्रूज’, ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ आदि को दर्शाया गया। इस दौरान बीच-बीच में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘कमल के खिलते फूल’, ‘वोटिंग के तरीके’ आदि को भी प्रदर्शित किया गया, जिसे देख हर कोई आश्चर्यचकित नजर आया। इस दौरान उद्घोषिका बराबर विकास कार्यों के बारे में बताती नजर आयी।

dron show in kashi

करीब 15 मिनट तक चले ड्रोन लेजर शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया गया। वहीं, यह बताया गया कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है। आज काशी का गुणगान चहुंओर हो रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है। यह सब संभव हुआ है अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत।

dron show in varanasi

पीएम मोदी के नामांकन के पूर्व यह ड्रोन लेजर शो आगामी 12 मई तक चलता रहेगा। बताया गया कि काशी की विकास गाथा के जरिए लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर लेजर शो में करीब एक हजार ड्रोन को दर्शाया गया। ड्रोन लेजर शो के दौरान काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार भाजपा सरकार’ का नारा फिजाओं में गूंजा। बताया गया कि टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में जुटे पीएम मोदी का यह जीता-जागता प्रमाण रहा। पीएम मोदी पहले कार्यकाल में जहां थ्री डी लेकर आए थे तो वहीं दूसरे कार्यकाल में सोशल मीडिया पर उनका फोकस रहा। अब विकसित भारत की संरचना में वे जुटे हुए हैं। 

dron show in varanasi

पीएम मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को यह ड्रोन लेजर शो साक्षी बना। इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में वैभव कपूर, नरसिंह दास, पवन शुक्ला व अमित अग्रवाल शामिल रहे। जबकि मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सोमा घोष थीं। जबकि विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह बग्गा, रोहित कपूर व राजीव सेंगर थे।

dron show in varanasi

dron show in varanasi
 

dron show in varanasi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story