शिवपुर में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचायी जान
मलदहिया निवासी गुरमानी सिंह सोमवार की रात 9:30 बजे किसी कार्य से बाबतपुर जा रहे थे। इस दौरान तरना रोड पर गिलट बाजार के पास उनकी कार में अचानक आग लग गयी। कार चला रहे गुरमानी तुरंत उससे कूद पड़े। देखते हु देखते कार पूरी तरह जलकर रख हो गई।
बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक मारने पर डस्टर कार में आग लग गई। कार में और कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना शिवपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और आग पर काबू पा लिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।