एम्बुलेंस में सोए चालक की दम घुटने से हुई मौत, पंजाब से बलिया का मरीज लेकर दो दिन पहले से चला था BHU

phulpur thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव स्थित गेल के गैस पम्प के पास बुधवार की शाम मारुति बैन एम्बुलेंस में ड्राइवर जुमरेल सिंह [22 वर्ष] का शव मिला। पुलिस के मुताबिक उसकी मृत्यु दम घुटने से हुई।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के फतेहगंज निवासी जुमरेल सिंह पंजाब से बलिया के एक मरीज को लेकर दो दिन पूर्व चला था और बीएचयू में  पहुंचा कर वह घर जा रहा था। गेल पम्प के पास नींद आने पर वह एम्बुलेंस को सड़क के किनारे  खड़ी कर सो गया और शीशे को भी बन्द कर दिया। 

सुबह से शाम तक सड़क के किनारे एम्बुलेंस खड़ी होने पर किसी अनहोनी की आशंका में स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सचिन पटेल ने एम्बुलेंस को गेट को खोलकर युवक को बाहर निकालने के बाद चिकित्सक से जांच कराया तो वह मृत मिला। जिसपर पुलिस ने उसके घर वालो को सूचना देने के बाद शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story