वाराणसी के 18 वार्डों में बिछाई जाएगी पेयजल पाइपलाइन, मेयर ने डीपीआर प्रस्तुत करने का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में नगर निगम की समीक्षा बैठक हुई। इसमें नगर विकास, पेयजल आपूर्ति, सीवर व्यवस्था, सफाई अभियान, पार्कों के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण मुक्त अभियान सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मेयर ने नगर के 18 वार्डों में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य का सर्वे 8 मई तक पूरा कर डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

नले

मेयर ने जल निगम को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि तक डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रस्तुत करें ताकि जनता को समय से पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। पेयजल व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु शिरोपरि जलाशयों को तुरंत जलवाहिनियों से जोड़ने का आदेश भी दिया। बरसात पूर्व तैयारियों के तहत उन्होंने नगर की मुख्य सीवर लाइनों की सुपर शॉकर मशीन से सफाई युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिये ताकि बरसात में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न हो।

 

गर्मी के मौसम को देखते हुए महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि नए ट्यूबवेल का अधिष्ठापन एवं हैण्डपंपों की मरम्मत या रिबोर कार्य समय से पूर्ण कराएं। साथ ही 10 मई तक नगर के प्रमुख चौराहों पर वाटर कूलर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सामान्य अभियंत्रण विभाग व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि नगर के सभी छोटे-बड़े नालों व नालियों की सफाई तेज़ी से कराई जाए और बरसात से पूर्व इसे पूरी तरह से संपन्न किया जाए। 

 

महापौर ने नगर के पार्कों के सौंदर्यीकरण और पेड़-पौधों के रोपण के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि नगर में स्वच्छता बनी रहनी चाहिए और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नालों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने हेतु जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एनाउंसमेंट कर अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं से अतिक्रमण हटाने का मौका दें, अन्यथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story