स्वच्छ व सुंदर काशी का सपना हो रहा साकार, स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर निगम को राष्ट्रीय पुरस्कार 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वच्छ व सुंदर काशी की मुहिम लगातार जारी है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने पर नगर निगम का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जनवरी को नई दिल्ली में यह पुरस्कार देंगी। उसी दिन स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग की भी घोषणा की जाएगी। इस बार वाराणसी के टाप-10 रैंकिंग में शामिल होने की उम्मीद है। 

पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी की रैंकिंग 21वीं थी। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता मानकों के अनुरूप स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था। उसके आधार पर ही राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रदेश के दो नगर निगम वाराणसी व प्रयागराज का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। शहरी आवास व कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने पुरस्कार की घोषणा से संबंधित पत्र नगर निगम को भेजा है। 

महापौर अशोक तिवारी ने इस पुरस्कार के लिए नगरवासियों की बधाई दी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि बनारस से लोगों के सहयोग से यह संभव हुआ। स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर किए गए कार्यों का यह प्रतिफल है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके सिंह ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए यह पुरस्कार बनारसवासियों को समर्पित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story