डा. संजय यादव को मिला यदुवंश कुल का सर्वोच्च सम्मान गोवर्धन श्री
वाराणसी। गोवर्धन पूजा समिति की ओर से नमो घाट पर अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय यादव को गोवर्धन श्री सम्मान दिया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने सम्मान दिया।
डॉ संजय यादव बीएचयू के हड्डी रोग विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक हैं। पीजीआई व एम्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर अमेरिका, कोरिया,चाइना, जर्मनी,इटली जैसे देशों में प्रशिक्षित होकर दुनिया की नई तकनीक से मरीजों का इलाज कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।