सादगी की प्रतिमूर्ति थे डॉ० रघुनाथ सिंह, काशी के प्रथम सांसद की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किया नमन

dr. raghunath singh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी के प्रथम सांसद डॉ० रघुनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। पूर्व सांसद के गांव खेवली पहुंचकर लोगों ने इस पवित्र माटी को माथे लगाया।

लगातार तीन बार काशी के सांसद रहे डॉ रघुनाथ सिंह गांव- गरीब के लिए समर्पित रहे। उच्च कोटि के विद्वान डॉ० सिंह ने राजनीति की पवित्रता को अपने निजी जीवन में उतारा था। देश के तब के राजनेता उनकी सादगी के कायल थे और उनसे प्रेरित होते रहे।    

राजनीति को सेवा का माध्यम मानने वाले डॉ० रघुनाथ सिंह भूमिहार जाति से आते थे लेकिन उनकी व्यापक सोच हर एक को अपना बना लेती थी। खेवली गांव का सौभाग्य यह है कि इस माटी को प्रख्यात कवि पंडित सुदामा पांडेय 'धूमिल' ने अपनी कविताओं के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को उभारा।

डॉ० रघुनाथ सिंह को नमन करने खेवली पहुंचे रोहनिया के पूर्व विधायक एवं  भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े ने कहा कि डॉ रघुनाथ सिंह का आदर्श जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। कहा कि उनका पुरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित रहा। कहा कि खेवली में विभूतियों की स्मृतियों को संजोने का प्रयास होगा।    

एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि इन विभूतियों के जन्मस्थान की माटी को माथे लगाना स्वयं का सौभाग्य है। भाजपा नेता सुरेश सिंह ने कहा कि डॉ रघुनाथ सिंह का आदर्श जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।  इस अवसर पर डॉ रघुनाथ सिंह के पौत्र शुभम समेत संदीप सिंह मिंटू, विपिन पांडेय, कैलाश पटेल आदि बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story