रामनगरी से विश्वनाथनगरी तक चलेंगी डबल डेकर बसें, परिवहन विभाग ने बनाया प्लान
वाराणसी। रामनगरी से भोलेनाथ की नगरी काशी तक डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी। ताकि श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन-पूजन में सहूलियत हो सके। परिवहन निदेशालय ने इसके लिए मुकम्मल प्लान बनाया है। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने इसके बाबत जानकारी दी।
होली के चार दिन पहले से चार दिन बाद तक चलेंगी बसें
उन्होंने बताया कि अयोध्या से जल्द ही डबल डेकर बसों का संचालन शुरू होगा। इससे यहां पर आवागमन के संसाधनों को और विस्तार मिलेगा। रामनगरी से काशी, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए ई-बस सेवा शुरू होगी। होली पर्व के मौके पर चार दिन पहले से चार दिन बाद तक पूरे प्रदेश में स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।
रामलला के दर्शन को रोजाना पहुंच रहे चार लाख भक्त
अयोध्या में नव्य, भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश-विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। रोजाना दो से चार लाख तक रामभक्त यहां आ रहे हैं। परिवहन राज्य मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग ने यहां पर आवागमन की बेहतर व्यवस्था देने के सभी प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी यही मंशा है कि रामनगरी में नागरिक परिवहन व्यवस्था ऐसी हो जो अन्य महानगरों के लिए नजीर बने।
रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई हैं 250 ई-बसें
राज्यमंत्री के अनुसार देश के विभिन्न प्रांतों से आस्था स्पेशल ट्रेनों से आ रहे रामभक्तों के लिए रेलवे स्टेशनों पर 250 ई-बसें लगाई गई हैं। इन बसों से रोजाना हजारों श्रद्धालुओं को टेंट सिटी तक पहुंचाया जा रहा है। उन्हें दर्शन कराने के लिए टेंट सिटी से राम मंदिर के करीब तक पहुंचाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में 350 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रभु श्रीराम के धाम में किसी भी यात्री को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।