डबल इंजन की सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हरित ऊर्जा का प्रवाह गांवों तक पहुचायेगी 

WhatsApp Channel Join Now

- वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए सात गांवों को हरित सोलर एनर्जी  के रूप में विकसित किया जाएगा

- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना तथा सीएसआर फंड के अंतर्गत निर्मित घरों को निशुल्क सौर ऊर्जा की सौगात देगी सरकार 

- प्रथम चरण के तहत 500 घरों में और दूसरे चरण में इन 7 गांवों के समीप के ग्रामों में 1000 घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना

वाराणसी। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए सात गांवों में हरित ऊर्जा का प्रवाह होगा। इन सात गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा सीएसआर फंड (CSR) के अंतर्गत निर्मित घरों को मुफ्त में सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से ग्रीन एनर्जी गांवों तक पहुंचाने जा रही है। मोदी-योगी सरकार की इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सांसद आदर्श ग्राम योजना के इन गांवों में प्रथम चरण के तहत 500 घरो में और दूसरे चरण में इन सात गांवों के करीब के ग्रामों के 1000 घरों में सोलर पैनल लगाया जाना प्रस्तावित है।

 
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गाँव में पीएम सूर्य घर योजना के तहत पूरी तरह निशुल्क सोलर पैनल लगाने की योजना है। इसमें आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम जयापुर, नागेपुर ,परमपुर  हैं। विकासखंड सेवापुरी का ग्राम बरियारपुर और पूरे तथा काशी विद्यापीठ ब्लॉक का ग्राम ककरहिया ,कुरहुआ ग्राम शामिल है। 2 किलोवाट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य प्रथम चरण में 500 से अधिक घरों में करना है। इसमें वे घर चयनित किये जा रहे है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना और सीआरएस फंड से निर्मित है।

यूपीनेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शशि गुप्ता ने बताया कि इस योजना के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांवों के समीपवर्तकी गांवों में निर्मित आवासों में निशुल्क सोलर पैनल लगाया जाना प्रस्तावित है । इस योजना में वेंडर को भुगतान नियमानुसार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान और सीएसआर फंड से किया जाएगा।

Share this story