डोंगिया और अहरौरा बांध लबालब, 11 फाटक खोलकर छोड़ा गया पानी, लखनिया दरी में रोका गया पर्यटकों का आवागमन
मिर्जापुर। पहाड़ी इलाकों में देर रात हुई भारी बारिश ने मिर्जापुर के जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है। डोंगिया जलाशय ओवरफ्लो होने के बाद उसके गेट खोल दिए गए हैं। वहीं अहरौरा बांध भी पूरी तरह भर चुका है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से यहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है।
लखनिया इलाके में भी लगातार बारिश के कारण जलभराव तेजी से बढ़ा है। स्थिति को देखते हुए पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया है।
शनिवार 23 अगस्त 2025 की सुबह अहरौरा बांध का जलस्तर 355 फीट दर्ज किया गया था, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर 358 फीट तक पहुंच गया। बांध की कुल क्षमता 360 फीट है। वहीं, डोंगिया बांध का जलस्तर 549.3 फीट पर पहुंच गया है, जो पूरी क्षमता के बराबर है। एस्केप लेवल से करीब 4 इंच ऊपर का पानी सीधे अहरौरा बांध में पहुंच रहा है।
कल तक अहरौरा बांध का लेवल 352 फीट था, जबकि रातभर में इसमें तीन फीट का इजाफा हुआ। लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने अहरौरा बांध के 11 फाटक खोलकर पानी छोड़ा है।
अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो आज ही अहरौरा बांध से गड़ई नदी में और अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है।
देखें वीडियो

