काशी के डोमराजा बोले – उन्हें अब तक नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

domraja
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने बुधवार को हरिश्चंद्र घाट के डोमराजा परिवार के घर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। जिसके बाद काशी के डोमराजा कहे जाने वाले मणिकर्णिका घाट के डोमराजा ओम चौधरी व उनके परिजनों ने नाराजगी व्यक्त किया है। 

domraja

ओम चौधरी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला। जबकि उनके पिता जगदीश चौधरी और उनकी कई पीढियां काशी के डोम परम्परा को बरक़रार रखे हुए हैं। अपने पिता के बाद वह काशी के डोमराजा हैं। फ़िलहाल उन्हें किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला है। उनके पिता दिवंगत जगदीश चौधरी लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके हैं। 

domraja

अब बनारस में दो डोमराजा होने पर काशी के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी तक वे बस एक ही डोमराजा को जानते थे। अब मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र दोनों घाटों पर दो डोम काशी को दो खण्डों में बांटने का काम कर रहे हैं। लोग बस दबी जुबान यही बात कह रहे थे कि एक ओर जहां हरिश्चंद्र घाट के डोमराजा परिवार को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे दिया गया। वहीं पीएम के प्रस्तावक रहे जगदीश चौधरी के परिवार को अभी तक कोई पूछने भी नहीं आया। 

domraja
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story