वाराणसी में डॉल्फिन सफारी, वन विभाग अपनी नाव से पर्यटकों को कराएगा सैर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। टाइगर सफारी की तर्ज पर वाराणसी में अब डॉल्फिन सफारी की शुरुआत होने जा रही है। वन विभाग ने डॉल्फिन देखने की लोगों में दीवानगी को देखते हुए यह पहल कर रहा है। विभाग अपनी नाव से लोगों को डॉल्फिन सफारी की सैर कराएगा। गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार के बाद डॉल्फिन की संख्या बढ़ रही है। 

डॉल्फिन दो-तीन मिनट में एक बार सांस लेने के लिए पानी से बाहर निकलती है। पानी से ऊपर कूदती डॉल्फिन को देखने की लोगों में दीवानगी होती है। ऐसे में वन विभाग ने वाराणसी में डॉल्फिन सफारी बनाने की पहल की है। इसमें लोग वन विभाग की नाव में सवार होकर सैर करेंगे। 

कैथी से ठकवां गांव के बीच डॉल्फिन की संख्या 50 से 60 तक होने का अनुमान है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक बार में 7 पर्यटक नौका में सफर कर सकते हैं। इससे पूर्व उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विभाग की ओर से जल्द ही वेबसाइट बनाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि पर्यटकों को डॉल्फिन के बारे में जानकारी भी देंगे। रोजाना तीन से चार बार नौका संचालन किया जाएगा। एक बार भ्रमण के लिए समय निर्धारित होगा। दरअसल, कैथी में डॉल्फिन देखने के लिए पर्यटक आते हैं। ऐसे में वन विभाग ने सफारी बनाने की योजना बनाई है।

Share this story