हिंद केसरी झारखंडे राय के कुश्ती कला की गाथा पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, पहलवान जानेंगे कुश्ती का इतिहास

jharkhande
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहलवानों की गाथा पर अब डॉक्युमेंट्री बनने जा रही है। वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब के तत्वावधान मे हिन्द केसरी झारखंडे राय के कुश्ती कला की गाथा पर डाक्यूमेंट्री बनाने का कार्य मंगलवार से प्रारम्भ हो गया। वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब के प्रमोटर प्रवीण गुप्ता एवं संयोजक विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि भारत वर्ष की सबसे प्राचीन खेल कुश्ती के अतीत से जुड़े पहलवानो की गौरवशाली गाथा मे काशी के अखाड़ों का कुश्ती कला के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। जिन पर डाक्यूमेंट्री बनाकर उनके कुश्ती जगत के स्वर्णिम इतिहास बताया जाएगा। 

jharkahnde raay

जिसमें उनके संघर्ष सहित कुश्ती मे सफलता के टिप्स को उन पहलवानो के शब्दों मे उकेरकर सच्ची गौरवागाथा पर आधारित डाक्यूमेंट्री बनाकर, आने वाले भविष्य और वर्तमान के पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों को उक्त डाक्यूमेंटी के माध्यम से अभिप्रेरित कर पूर्वांचल के पहलवानो मे कुश्ती के प्रति पुनः भाव सहित जागृति पैदाकर कुश्ती कला मे क्रान्तिकारी परिवर्तन लाना है। 

jharkhande rai

उक्त डाक्यूमेंट्री का उद्देश्य अखाड़ों और कुश्ती को पुनर्स्थापित करके कुश्ती को अन्तरराष्ट्रीय क्षितीज पर स्थापित करना है। डॉक्युमेंट्री का कुशल संयोजन वेदान्त राय , जवाहर एवं कुनाल सिंह सिंह के नेतृत्व मे संचालित हो रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story