सीरगोवर्धनपुर वार्ड में डेंगू पीड़ितों से मिलने पहुंचे चिकित्सक, करवाया एंटी लारवा का छिड़काव

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर वार्ड में डेंगू और मलेरिया बुखार से पीड़ितों का हाल जानने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारियों के साथ पहुंचे। सुबह 10:30 बजे से दोपहर करीब 12:00 तक पूरे गांव का दौरा कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी।
Vns
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गांव में चौरा माता मंदिर पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शाम को पूरे गांव में फॉगिंग नगर निगम के कर्मचारी करेंगे। डेंगू पीड़ितों की समस्या को लेकर समाजसेवी अमन यादव ने जिला प्रशासन को अवगत कराया था। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.एस कनौजिया अर्बन मलेरिया इंचार्ज ए.के मिश्रा के साथ पहुंचे थे।
Vns

Share this story